जबलपुर। एक निजी हाॅस्पिटल की सीजएचएस ने मान्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। इसमें केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना हेडक्वार्टर दिल्ली के निर्देश पर अपर निदेशक डॉ. रावत ने जबलपुर की शैल्बी हॉस्पिटल विजयनगर की मान्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश दिये हैं।
सीजीएचएस जबलपुर के अपर निदेशक द्वारा शुक्रवार को शैल्बी हॉस्पिटल के नाम पर जारी आदेश में कहा गया है कि सीजीएचएस जबलपुर के अंतर्गत जून 2017 से शैल्वी अस्पताल विजयनगर का एमओयू अनुबंध है। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने एमओयू की शर्तों का पालन नहीं किया। सीजीएचएस लाभार्थियों को भर्ती नहीं करने, उन्हें भर्ती करके पैसे की मांग करना और केशलैस सुविधा प्रदान नहीं करने के कारण शैल्बी हॉस्पिटल विजयनगर की मान्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट का उल्लंघन करने के कारण अस्पताल की संपूर्ण बैंक गारंटी जब्त करने के आदेश उनके बैंकर को दिए गए हैं।