शिवपुरी। सिंध नदी में उफान आने पर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिले के सबसे बड़े मड़ीखेड़ा डेम को भरने वाली सिंध नदी इस मानसून में पहली बार गुरुवार को उफान पर आ गई है। कोलारस अनुविभाग के पचावली पुल पर 5 फीट पानी ऊपर से बह रहा है। पुलिस तैनात करके आवागमन बंद कर दिया गया है। आसपास के गांवों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने भी जिले भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल से मिले निर्देश के क्रम में ऐसा किया गया है। हालांकि सिंध नदी में उफान भोपाल, विदिशा, गुना, अशोकनगर आदि में भारी बारिश के बाद आता है। मड़ीखेड़ा डेम को 346.25 मीटर तक भरा जाता है। इस सीजन में सिंध आज पहली बार उफनी है।