शिवानी सोनी बनी सहायक भूजल वैज्ञानिक, जिले को किया गौरवान्वित
नरसिंहपुर। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी द्वारा घोषित सहायक भूजल विज्ञानी भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है, कुल 70 पदों के लिए हुई भर्ती मैं सात विद्यार्थी डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर अप्लाइड जियोलॉजी विभाग से चुने गए जिसमें ऑल इंडिया लेवल पर ग्राम छत्तरपुर (डोभी) की शिवानी सोनी ने 12वीं रैंक प्राप्त कर जिले की माटी को गौरवान्वित किया है, “गांव की बेटी ने छू लिया आसमान” की तर्ज पर लगनशीलता श्रद्धा और विश्वास हौसला और आशीर्वाद जैसे शब्दों को जीतना आसान नहीं है इन पर विजय पाने के लिए सहनशीलता और गुरुजनों के आशीर्वाद जरूरी है पढ़ाई करने सागर विश्वविद्यालय गई शिवानी सोनी नरसिंहपुर जिले की छतरपुर गांव के कृषक संतोष सोनी की बेटी व भाजपा नर्मदा मंडल अध्यक्ष रामनारायण सोनी “गब्बू भैया” की भतीजी ने यह सब कर दिखाया है। आज सब उन्हें सहायक भूजल वैज्ञानिक के नाम से जानेंगे लेकिन शिवानी से शिवानी भूजल वैज्ञानिक तक का सफर तय करने की संघर्ष यात्रा पथरीले पथ से होकर गुजरी है इस दौरान उनके साथ उनके माता-पिता का सहयोग और गुरुजनों की छत्रछाया ने भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा स्थापित सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड तक का सफर तय करा दिया सहायक भूजल वैज्ञानिक बताती है की रामदुलारे सिद्ध श्री हनुमान जी महाराज की कृपा से आज वह भारत सरकार की सेवा की दिशा में अग्रसर हुई । परिवारजर्नों सहित शुभचिंतको ने हर्षोल्लास व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की है।