खरगौन। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बार-बार फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश जारी किए गए है। खासकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित संस्थानों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराना महत्वपूर्ण है। स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में सदस्य द्वारा बताया गया कि बैंकों को पूर्व में जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। डायवर्षन रोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। जबकि बैंक को फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं जुटानी है। इस बात को लेकर एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने तुरंत फोटो बुलवाएं। फोटो में साफ नजर आया कि लोगों के बीच की दूरी नहीं है। किसी तरह के गोल घेरे बनाए गए। एसडीएम श्री गेहलोत ने बैठक में ही शौकाज नोटिस जारी किया है।