Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मेहरबान सिंह का निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति

जिला भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि देने उपस्थित सांसद कैलाश सोनी व पार्टी पदाधिकारी

नरसिंहपुर। भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा सक्रिय रहने वाले मेहरबान सिंह का 47 वर्ष की उम्र में अचानक विगत दिवस ब्रेन हेमरेज से हुए देहांत पर भाजपा जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी द्वारा अपूरणीय क्षति  बतलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक दायित्व वान कार्यकर्ता आज हमारे बीच नहीं रहे। जिसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती पार्टी मैं मंडल अध्यक्ष ,जनपद सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य, रहने के साथ वर्तमान में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन करते हुए परिवार मे दो बच्ची तथा एक पुत्र को छोड़ गए। किसान परिवार में जन्मे मेहरबान सिंह पटेल सहज सरल एवं मृदुभाषी व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। दिवंगत आत्मा। की शांति के लिए भाजपा कार्यालय में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, वरिष्ठ नेता महंत प्रीतमपुरी, सुनील कोठारी, अरुण चौधरी ,अमितेंद्र नारोलिया ,भोले जाट, शब्बीर उस्मानी, लाल साहब जाट, हरि प्रताप मामार ,अजय प्रताप सिंह ,विपिन बैरागी ,सुदर्शन वैद्य, मनीष ठाकुर, इरफान खान, राकेश चौरसिया, जया शर्मा शक्ति बागड़े ,राकेश चौरसिया, कमलेश कौरव अवधेश शर्मा संतोष चौकसे शारदा साहू ,तुलसीराम जाट, राजू भाईजान, सोनित नेमा ,विनोद महोबिया, दीपेश तिवारी, भगवानदास बंशकार, शुभम कोष्टि, शैलेश गढ़वाल ,आदि बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए स्वर्गीय मेहरबान सिंह की स्मृतियों का स्मरण करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।