Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बीज, उर्वरक, कीटनाशक की दुकानों एवं गोदामों विक्रेताओं का निरीक्षण, 3 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी

नरसिंहपुर। जिला स्तरीय दल ने उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक की दुकानों एवं गोदामों का निरीक्षण किया और दो सैंपल लिए। अनियमितता मिलने पर उर्वरक बीज एवं कीटनाशक सामग्री के 3 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जिला स्तरीय दल ने मुहारिया कृषि केंद्र सालीचौका, मुस्कान कृषि केंद्र, ट्रिफिड स्टोर्स प्रालि सालीचौका, लक्ष्मी फर्टिलाइजर्स सालीचौका और वैभव एग्रो इंटरप्राइजेज चीचली की दुकान व गोदाम का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान स्टाफ एवं बिल रजिस्टर को अपडेट करने और पीओएस मशीन से उर्वरक वितरण के निर्देश दिये गये। कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव के लिए तय गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। दुकान में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सैनिटाइजर का उपयोग और साबुन- पानी से हाथ धोने के लिए व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय दल में अनुविभागीय कृषि अधिकारी केएस रघुवंशी, वकृविअ. वीपी दुबे समेत ऊषा पचौरी और पीएस कौशल शामिल थे।