Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। श्री गणेश देवस्थानम् में हरवर्ष की भांति 30 जून मंगलवार को संगीतमय गणेश चालीसा पाठ धर्मानुरागियों की सहभागिता से आयोजित है और विभिन्न वर्ग के लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। सिद्वपीठ के संस्थापक पं कृष्णकुमार जी पुरोहित की स्मृति में होने वाले इस अनूठे कार्यक्रम में क्षेत्र के सनातन धर्मानुरागी एकत्रित रहेंगे। आयोजन के सूत्रधार सुशान्त पुरोहित ने बताया कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ होगा। प्रथम श्रंखला में आचार्य कृष्णकांत उदेनिया द्वारा भगवान विनायक सरकार का अर्थवशीष से अभिषेक होगा। कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपेक्षा की गई हैै एवं में थर्मल स्क्रीनिंग व हैण्डसेनेेटाइजिंग की व्यवस्था भी की गई है।
इनका होगा सम्मान
कार्यक्रम में कोरोनाकाल स्वयंसेवी संगठनों रोटरी क्लब, गिरिरिाज एसोसिएटस, नरसिंहपुर हैल्प डेक्स, हैल्प डेक्स नरसिंहपुर, सेवा समिति गली नं-2 धनारे कॉलोनी, शिवयोग फोरम, सेवा भारती, केशव स्मृति मंडल, मां शारदा मंदिर बरमान शिष्य मंडल समिति व नरसिंह लोक कल्याण मुक्मिधाम सेवा समिति, श्री दादा महाराज लोक न्यास समिति डोकरघाट,जैन नवयुवक सभा कंदेली, सनातन ब्राम्हण महासभा, सेठ राकेश जैन कंदेली, पूज्य पंचायत सिंधी समाज व नमामि नर्मदा सेना के अलावा प्राचीन गणेश मंडल में श्री लक्ष्मी गणेश मंडल तिलक वार्ड व प्रिंट व इलेक्टानिक मीडिया से गणनायक पत्रकारिता सम्मान संजय जैन व मदन तिवारी को दिया जाना है।
दण्डी स्वामी सदानंद सरस्वती जी आएंगे
श्री गणेश देवस्थानम के कार्यक्रम में द्विपीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के शिष्य दण्डी स्वामी सदानंद सरस्वती भी पधार रहे है। इस संबंध में पं नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि स्वामीजी परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर से रवाना होकर दोपहर नगर में पधार जाएंगे और 4 बजे मंदिर पहुंचेगे। जहां प्रथम पूज्य गणनायक की पूजा उपरान्त शिष्य मंडल व उपस्थितजनों द्वारा पादुका पूजन होगा। स्वामीजी संबंधित समितियों आदि को सम्मानित करेंगे। शाम 7 बजे के बाद वे वापस लौटेंगे।
कार्यक्रम में धर्मानुरागियों से उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील श्री नरसिंह प्रभात फेरी सहित, सर्वब्राम्हण महासभा, पं सुरेन्द्र शर्मा, इंजी सीपी मिश्रा, एमएस ठाकुर, नीलेश जाट,राजकुमार चौबे,अजय गिरदौनिया, शैलेष पुरोहित, नवीन पांडे, अजय साहू ठेकेदार, चेतन सरवैया, बुद्विप्रकाश विश्वकर्मा, पप्पू पटेल, रोहित नाइडू, नरेश कहार, अन्नीलाल प्रजापति, डल्लू पटेल, ओम माली, सुरेश पटैल आदि ने की है।
Comments are closed.