Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मनुष्य स्वयं के दुःख से दुःखी नहीं है बल्कि दूसरे के सुख को देखकर दुखी है : पंडित स्वामी विश्वनाथ शास्त्री

गाडरवारा। त्रिवेदी कॉलोनी स्थित दादा खकरिया वालों के मंदिर में दिनांक 13 नवंबर से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन हो रहा है। द्वितीय दिवस की कथा का वाचन करते हुए पंडित स्वामी विश्वनाथ शास्त्री भगवान शुकदेव के जन्म की कथा और भगवान शंकर द्वारा माता पार्वती जी की के अनेक जन्मों की कथा का कारण बताया महर्षि वेदव्यास ने अपने पुत्र शुकदेव को श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा सुनाई जिन्होंने बाद में इसी कथा को महाराज परीक्षित को सुनाई है।आगे शास्त्री जी ने कहा कि मनुष्य स्वयं के दुःख से दुःखी नहीं है बल्कि दूसरे के सुख को देखकर दुखी है। इस संगीतमय कथा का दिनांक 19 नवंबर पूर्णिमा को समापन होगा ।आयोजक पं उमेश द्विवेदी तथा दद्दा परिवार ने समस्त धर्मप्रेमियों से पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।