Khabar Live 24 – Hindi News Portal

इंदौर में फसी श्रुति को मदद की दरकार

नरसिंहपुर- शहर की श्रुति मिश्रा लाॅक डाउन की वजह से इंदौर में ही फँसी हुई है उसे मदद की आवश्यकता है किन्तु वह इंदौर के जिस इलाके हाउस नं. 140 विश्वेश्वर धाम मंदिर के सामने परमहंस नगर 60 फीट रोड एयर पोर्ट इंदौर में रहती है वहाँ बड़ी मुश्किल से मदद मुहैया कराई जा पा रही है जिस वजह से श्रुति को काफी समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है होम डिलेवरी के लिए उसके द्वारा प्रयास किया गया किन्तु उसे उस सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा जिस वजह से वह काफी परेशान है क्योंकि उसके पास उपलब्ध खाद्य सामग्री व दवाईयां समाप्त हो रही है। विदित हो की श्रुति इंदौर में इंडिको एयरलाइंस में काम करती है अचानक लाॅक डाउन की वजह से वह अपने गृह नगर नरसिंहपुर नहीं आ पाइ्र्र इस संबंध में श्रुति के पिता ब्रजेन्द्र मि़श्रा ने नरसिंहपुर कलेक्टर   दीपक सक्सेना से भी बात कर आवदेन दिया है की बेटी को वापिस नरसिंहपुर बुलाया जाए किन्तु श्री सक्सेना ने उन्हें बोला है की इंदौर में कोरोना हाट स्पाट बना हुआ है ऐसी स्थिति में वहाँ से बेटी को नही बुलाया जा सकता लेकिन उसकी जो संभव मदद हो सकती है वह की जावेगी।   इंदौर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। हालाकि आवेदन करे हुए 2-3 दिन से ज्यादा हो गए है किन्तु श्रुति को किसी प्रकार की मदद मुहैया नही कराई गई है जिला प्रशासन से अपेक्षा है की उसकी मदद करें जिससे उसे खाने पीने व दवाईयों की वजह से परेशान न होना पड़े।हालाकि पूर्व में कलेक्टर दीपक सक्सेना इंदौर में फसे शहर के कुछ लोगों की मदद कर चुके तथा उनसे फोन पर बात कर उनको हर संभव मदद की बात कही थी तथा रातोंरात उनकी मदद की थी। श्रुति के माता पिता ने जिला प्रशासन से इसी तरह की मदद की दरकार की है। श्रुति का मोबाइल नं. 7987341155 है।