तेंदूखेड़ा: चालक से वसूले 20 हजार, चालान काटा हजार का, एसआई, आरक्षक निलंबित 

0

 

नरसिंहपुर। थानों में पदस्थ पुलिसकर्मी भाईगिरी की तर्ज पर बेखौफ अवैध वसूली कर रहे हैं। आमगांव चौकी के बाद एक बार फिर ऐसा ही मामला तेंदूखेड़ा मंे प्रकाश में आया है। मालवाहक चालक से मारपीट के मामले में एसपी विपुल श्रीवास्तव ने तेंदूखेड़ा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक व आरक्षक को निलंबित कर दिया है। प्रकरण में खास बात ये रही कि वाहन चालक से पुलिसकरि्मयों ने बीस हजार रुपए वसूलकर महज एक हजार रुपए का चालान काटा था।

जानकारी के अनुसार हरियाणा से तेंदूखेड़ा के समीप कढेली इमलिया जा रहे वाहन में 6 मुरर भैंस और पडि़या थे। बताया गया है कि 28 सितंबर की रात गाडरवारा मार्ग पर इस वाहन को रोककर उपनिरीक्षक श्रीराम रघुवंशी व आरक्षक सतेंद्र बेन सत्या ने रोका। कागज देखने के बाद भी वाहन को थाने ले गए। यहां चालक राजेंद्र जाट के साथ उन्होंने मारपीट की। शिकायतकर्ता यशवंत राठौर ने बताया कि पुलिसकरि्मयों ने उनसे बीस हजार रुपए लिए और मात्र एक हजार रुपए का चालान काटने के बाद वाहन छोड़ा। रात करीब तीन बजे वाहन कढेली इमलिया गांव पहुंचा। इस घटना के दूसरे दिन गुरुवार को यशवंत अपने चालक के साथ एसपी कायरलय पहुंचा। जहां उसने शिकायत के साथ वीडियो/आडियो रिकार्डिग प्रस्तुत की। इनके परीक्षण के बाद शुक्रवार शाम दोनों पुलिसकरि्मयों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat