नरसिंहपुर। झौंतेश्वर चौकी के ग्राम पिपरिया में एक सिरफिरे पति ने पत्नी को 3 दिन से पत्नी से मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। डायल 100 को मिली सूचना के बाद जब झौंतेश्वर चौकी प्रभारी अंजली अग्निहोत्री बल के साथ पत्नी को छुड़ाने पहुंची तो महिला के पति ने लोहे की तलवार दिखाकर पुलिस को डराया। घर में पाले गए बंदर से भी कटवाने धमकाता रहा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बातों में उलझाकर जब पुलिस ने पति को पकड़ा और कमरे का ताला तोड़ा तो अंदर महिला जख्मी हालत में मिली।
पुलिस ने सिरफिरे पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
झौंतेश्वर चौकी प्रभारी अंजली अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपरिया निवासी ओमप्रकाश पिता हेमराज तिवारी ने अपनी पत्नी रेखाबाई को बंधक बनाकर रखा है। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर मौके पर गए तो उसके पति ने कोई जानकारी नहीं दी और बात करने भी तैयार नहंी रहा। ओमप्रकाश घर के दरवाजे बंद कर छत के ऊपर से धमकाता रहा कि यदि घर के अंदर आने का प्रयास किया तो बंदर से कटवा दिया जाएगा। बातों में उलझाकर उसे विश्वास में लिया और अंदर जाकर देखा तो उसने अपने पास एक नकली पिस्टल और लोहे की तलवार भी रखी थी। जिसे बार-बार दिखाकर वह धमका रहा था कि कमरे तरफ नहीं जाना और जो पुलिस कर्मी आए हैं उन्हें भगाया जाए तभी वह बात करेगा। वह बार-बार यह भ्ाी कहता रहा कि पत्नी मर गई है। इसी दौरान महिला की कमरे से आवाज सुनी तो ओमप्रकाश कहने लगा कि उसने करीब 2 लाख 18 हजार रूपये गायब किए हैं। करीब दो घंटे तक ओमप्रकाश को समझाने के साथ उसे बातों में लेकर बाहर निकाला और पुलिस चौकी लाया गया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं। पति द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है।
बरामद की नकली पिस्टल, तलवार
थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी आकाश अमलकर ने बताया कि आरोपित ओमप्रकाश से नकली पिस्टल, तलवार बरामद की है। उसके खिलाफ धारा 151, आर्म्स एक्ट, 498, 498 ए, 342, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। महिला बहुत घबराई हुई थी। उसका स्वास्थ परीक्षण कराया गया है। आरोपित की मानसिक दशा भी ठीक नहीं थी और वह बंदर, तलवार से डरा-धमका रहा था। जिससे महिला को बंधन से मुक्त कराने में समय लगा। आरोपित को पकड़ने के बाद वन विभाग को सूचना देकर बंदर भी विभाग के सुपुर्द करा दिया है।
जीवन भर दिया है वोट, सीएम को बुलाओ
ग्रामीण ओमप्रकाश की मनोदशा यह रही कि पुलिस कार्रवाई के दौरान छत और आंगन में बैठा वह कई बार यह भी कहता रहा कि उसने जीवन भर वोट दिया है, सीएम को बुलाओ, उनसे बात करुंगा, वह दरवाजे नहीं खोलेगा और जबरन अंदर कोई आया तो बंदर से कटवा दूंगा।