नगर के मध्य स्थित सिद्धनाथ गैस एजेंसी के तलघरे से खाद्य विभाग द्वारा रसोई गैस के सिलेण्डर जब्त किये गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार एक षिकायत पर खाद्य विभाग के फील्ड आॅफीसर षिव किषोर पांडे ने अपनी टीम के साथ सिद्वनाथ गैस एजेंसी में जांच की जहाँ पर उन्हें षिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी सही पाई गई सिद्वनाथ गैस एजेंसी के आफिस के तलघरे से सात गैस सिलेण्डर बरामद किये गए ।
खाद्य अधिकारी षिव पांडे ने बताया की जब वो जाँच करने सिद्वनाथ गैस एजेंसी पहुँचे तो वहाँ के तलघरे में उन्होने 7 सिलेण्डर रखे हुए पाये । जब एजेंसी के जिम्मेदार लोगों सेे बात की गई तो उनका ये कहना था की ये सिलेण्डर डेमो के लिये रखे गए हैं। वही जब उनके द्वार गैस एजेंसी के गोादाम गए तो वहा रखे 1015 गैस सिलेण्डरों की सही जानकारी नही मिल सकी। रिकार्ड का मिलान किया जायेगा यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो वेधानिक कार्यवाही की जायेगी।श्री पांडे ने बताया की अभी जाँच पूरी नही हुई है इस सारे मामले में अभी उपभोक्ताओं से भी बात करनी है उसके पश्चात् एजेंसी पर आवष्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत् कार्यवाही की जायेगी।