ग्राम सिंहपुर बड़ा में कालेज खोले जाने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Khabar Live 24
नरसिंहपुर।
ग्राम सिंहपुर बड़ा में कालेज खोलने की मांग को लेकर लिखित में एक आवेदन कलेक्टर को ग्राम के समाजसेवी आशुतोष स्वामी ने सौंपा। आवेदन में उन्होने बताया कि विगत लंबे समय से ग्राम सिंहपुर बड़ा में कालेज खोलने की मांग की जाती रही है। इस संबंध में ग्राम के कुछ बुद्धिजीवियों का कहना है कि ग्राम की जनसंख्या लगभग सात हजार के करीब है। इस हिसाब से यहां पर छात्र-छात्राओं भविष्य को देखते हुए कालेज खोला जावे जिससे की गांव के छात्र-छात्राओं का समय और धन की बचत भी हो सके। क्योंकि कालेज की पढ़ाई के लिए नरसिंहपुर जाना पड़ता है। जिससे समय और धन दोनो की बर्बादी होती है। और अभिभावकों को भी पढ़ाई एवं अन्य खर्च के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है।