गाडरवारा : स्मार्ट टीवी एवं आडियो सिस्टम से मिलेगा विद्यार्थियों को लाभ
Khabar Live 24
गाडरवारा। जब किसी कार्य को सकारात्मक सोच एवं समर्पित भाव से एक अच्छे उद्देश्य की पूर्ति हेतु किया जाए तो वह निश्चित ही जरूर पूरा होता है कुछ ऐसा ही कार्य साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला टेकापार के शिक्षको ने शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से किया है। विद्यालय के शिक्षको प्रधानपाठक नरेन्द्र मालवे एवं प्राथमिक शिक्षक बंशीलाल अहिरवार ने छात्रों को बहुआयामी शिक्षा प्रदान करने के शासन के उद्देश्य की पूर्ति हेतु स्मार्ट टीवी,ऑडियो सिस्टम एवं अन्य आवश्यक सामग्री को ‘शाला विकास निधि’ से क्रय किया जिससे की बच्चों को टेलीविजन एवं ऑडियो सिस्टम के माध्यम से आनलाइन शिक्षा दी जा सके। प्राथमिक शिक्षक बंशीलाल अहिरवार ने बताया की कोरोनाकाल मे अभी स्कूल बंद है लेकिन जब भी स्कूल शुरू होंगे तो स्मार्ट टीवी एवं ऑडियो सिस्टम के जरिये हम लोग बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे ।