करेली: जबलपुर जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों से भभकी आग, ब्रेक अचानक हुए ब्लाक

0

नरसिंहपुर। जबलपुर की ओर जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्री कार मैनेजर की सूझबूझ ने बड़ा हादसा टाल दिया। शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे ब्रेक ब्लॉकिंग के कारण ट्रेन के बी 1 कोच के पहियों ने धुआं छोड़ते हुए आग पकड़ ली। हालांकि इसका संकेत मिलते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर करेली रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेक को रोक दिया। इस घटना से ट्रेन में बैठे यात्री घबरा गए और बोगियों से उतरकर पटरी पर आ गए। घटना में तत्काल पेंट्री मैनेजर ने सजगता दिखाते हुए फायर एक्सटेंशन की मदद से पहियों में लगी आग बुझाई। घटना के बारे में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद मामले में जांच शुरू हो गई है। प्राथमिक स्तर पर रेलवे के अधिकारी कह रहे है कि घटना की वजह ब्रेक ब्लाकिंग जाम होना है। फिलहाल ट्रेन को करेली से रवाना कर दिया है और नरसिंहपुर में जांच कर आगे रवाना किया जाएगा।


शनिवार को सोमनाथ से जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेन की करेली रेलवे स्टेशन नजदीक होने से स्पीड कम थी और करेली में यात्री ट्रेन आने का इंतजार भी कर रहे थे। लेकिन स्टेशन आने से कुछ दूर ही अचानक ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जब ट्रेन अचानक रूकी तो सवार यात्री घबरा गए कि आखिर स्टेशन आने के पहले ही ट्रेन को क्यों रोक दिया गया। जब पता चला कि ट्रेन के कोच बी 1 के पहियों में आग लग गई है तो कई यात्री घबरा गए और ट्रेन से नीचे उतरने लगे। वहीं ट्रेन के पेंट्री मैनेजर जितेंद्र सिंह तोमर ने तत्काल घटना की सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को देने के साथ ही फायर एक्सटेंशन से पहियो में लग रही आग को शांत किया तो तमाशबीन बने एवं ट्रेन में सवार लोगों ने राहत की सांस ली। ट्रेन में सवार जिले के बबरिया निवासी अर्जुन सिंह राजपूत ने बताया कि पेंट्री मैनेजर की सजगता से आग जल्द शांत हो सकी जिससे लोगाें में राहत रही।

राजकोट के बी 1 कोच के पहियो में ब्रेक ब्लाकिंग हो गई थी। चूकिं उसमें पट्टे लगे रहते है जो रगड़ लगने के कारण धुआं देने लगते है। हमारे यहां से स्टाफ गया था और जांच कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है। करीब 10 मिनट ट्रेन रूकी थी।
प्रमोद कुमार स्वामी, स्टेशन प्रभारी करेली

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat