शनिवार को सोमनाथ से जबलपुर की ओर जाने वाली ट्रेन की करेली रेलवे स्टेशन नजदीक होने से स्पीड कम थी और करेली में यात्री ट्रेन आने का इंतजार भी कर रहे थे। लेकिन स्टेशन आने से कुछ दूर ही अचानक ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जब ट्रेन अचानक रूकी तो सवार यात्री घबरा गए कि आखिर स्टेशन आने के पहले ही ट्रेन को क्यों रोक दिया गया। जब पता चला कि ट्रेन के कोच बी 1 के पहियों में आग लग गई है तो कई यात्री घबरा गए और ट्रेन से नीचे उतरने लगे। वहीं ट्रेन के पेंट्री मैनेजर जितेंद्र सिंह तोमर ने तत्काल घटना की सूचना रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को देने के साथ ही फायर एक्सटेंशन से पहियो में लग रही आग को शांत किया तो तमाशबीन बने एवं ट्रेन में सवार लोगों ने राहत की सांस ली। ट्रेन में सवार जिले के बबरिया निवासी अर्जुन सिंह राजपूत ने बताया कि पेंट्री मैनेजर की सजगता से आग जल्द शांत हो सकी जिससे लोगाें में राहत रही।
राजकोट के बी 1 कोच के पहियो में ब्रेक ब्लाकिंग हो गई थी। चूकिं उसमें पट्टे लगे रहते है जो रगड़ लगने के कारण धुआं देने लगते है। हमारे यहां से स्टाफ गया था और जांच कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है। करीब 10 मिनट ट्रेन रूकी थी।
प्रमोद कुमार स्वामी, स्टेशन प्रभारी करेली