Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सोमवार से प्रदेश में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुलेंगे स्कूल

भोपाल। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निवास पर प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार से स्कूल विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे यानी तीन दिन आधे और तीन दिन आधे बच्चे आएंगे। विद्यार्थियों को आनलाइन शिक्षा का विकल्प भी दिया जाएगा। माता-पिता की सहमति से ही बच्चे स्कूल आएंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विदेशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। अन्य देशों की उड़ानों से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट करवाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आइसोलेशन में भी रखा जाएगा।