Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: कोरोना से लड़कर स्वस्थ हुईं सोनल अग्रवाल से जानें संक्रमण से उबरने का तरीका

नरसिंहपुर। कोरोना से स्वस्थ हुईं सोनल अग्रवाल।

नरसिंहपुर। जिले में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है तो वहीं कोरोना से जंग जीतने वालों की भी कमी नहीं है। स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इलाज बाद नरसिंहपुर जिले के ग्राम चंदपुरा की निवासी सोनम अग्रवाल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। कोरोना से जंग जीत बाहर आईं सोनम ने बताया कि वे इस बीमारी से डरी नहीं थीं, बल्कि इसका डटकर मुकाबला किया, इसी कारण वे जल्द स्वस्थ हो सकीं।
सोनम अग्रवाल कहती हैं कि लोग कोरोना से भयभीत नहीं हो। इसका डटकर मुकाबला करें और अपना मनोबल बनाएं रखें। कोरोना पर विजय पाना असंभव नहीं है। मेरी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर मुझे नरसिंहपुर के पीजी कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा गया। मुझे वहां कोई कठिनाई नहीं हुई। मंझे सेंटर में सुबह चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन, अपरान्ह 4 बजे चाय व बिस्किट और रात्रि का भोजन नियमित रूप से गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराया गया। समय- समय पर डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा दवाईयां और काढ़ा भी दिया गया। कोविड केयर सेंटर की सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं और चिकित्सकों व सहयोगी स्टाफ का रवैया संवेदनशील है। उन्होंने सेवा कार्य में जुटे चिकित्सकों और स्टाफ को धन्यवाद दिया है। सोनम अग्रवाल बताती हैं कि अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
सोनम अग्रवाल ने जिले के लोगों से आग्रह किया कि वे घर पर ही सुरक्षित रहें व बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, इसमें तनिक भी चूक नहीं करें। समय-समय पर साबुन-पानी और सैनिटाइजर से हाथों को साफ करते रहें। साथ ही कोविड- 19 की निर्धारित गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने में समाज का सहयोग बहुत जरूरी है।