Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: चाणक्य विद्यापीठ में स्थानांतरित होकर होशंगाबाद जा रहे डीइओ अरुण इंगले का सोपास ने किया सम्मान


नरसिंहपुर। जिला शिक्षाधिकारी अरुण कुमार इंगले का तबादला होशंगाबाद हो गया है। इसे देखते हुए सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स (सोपास) मप्र की जिला इकाई द्वारा विदाई समारोह किया गया। इसमें श्री इंगले का सम्मान कर पदाधिकारियों ने उनके सेवाकाल को सराहा।
सोमवार को चाणक्य विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में श्री इंगले को फूलमालाएं पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में सोपास के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने में श्री इंगले ने उत्कृष्ट कार्य किया है। समस्याओं का समय पर निराकरण करना उनकी उपलब्धि रही है। कार्यक्रम में सोपास जिलाध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, प्रदेश सचिव देवेंद्र पटेल, युवा जिलाध्यक्ष धनंजय पटेल, संभागाध्यक्ष वीरेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राम सिंह राजपूत, गोटेगांव ब्लाक से अनूप उपाध्यक्ष, नरसिंहपुर ब्लाक से बसंत सोनी समेत कोषाध्यक्ष संजय खरे, प्रवक्ता विकास नेमा आदि मौजूद रहे। इस दौरान सोपास के चावरपाठा ब्लाक अध्यक्ष के रूप में अरविंद पटेल की नियुक्ति की गई।