महिलाओं पर घटित अपराधों में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो : पुलिस अधीक्षक

एसपी अजय सिंह ने की जिले की अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा

0

पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम नरसिंहपुर में जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में  पुलिस अधीक्षक ने गुम इंसानों की दस्तयावी, महिला अपराधों पर संवेदनशीलता बरते जाने व चोरी, लूट, आदि गंभीर लंबित अपराधों के निकाल निर्देशित किया  साथ ही त्यौहरों के दौरान विशेष सर्तकता बरतने हेतु निर्देश दिये गये।

बैठक की मुख्य बातें

  • जिले में अवैध शराब का अवैध परिवहन, विक्रय, अवैध मादक पदार्थ का विक्रय, सट्टा, जुआ एवं रेत माफियाओ पर सख्ती बरतते हुये क्षेत्र में अवैध कारोबार पर  पूर्णतः प्रतिबंध करने के लिए जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को सख्ती से निर्देशित किया गया है।
  •  जिले में पूर्व में चलाये गये चिटफंड कंपनियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध अभियान जारी रखते हुये समय-समय पर थाना एवं अनुभाग स्तर पर शिविर का आयोजन कर चिटफंड कंपनियों एवं सूदखोरों से पीडित व्यक्तियों की शिकायत प्राप्त कर उनका त्वरित निराकरण किया जावे एवं क्षेत्र में इस अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावे।
  • बैठक में पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह द्वारा सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को सख्ती के साथ निर्देशित कि गया कि बे अपने-अपने क्षेत्रों में जिले में महिलाओं पर घटित अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष सर्तकता बरतते हुये विशेष उपाय करे साथ ही महिलाओं पर घटित अपराधों में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जावे।

बैठक में जिले के एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं चैाकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक एवं सभी शाखा प्रभारी उपस्थित हुये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat