कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम हेतु पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य सहित अनेक विभागों के कोरोना योद्धा विपरीत परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अपना दायित्व निभाते हुए वे अपने परिवार से भी नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे ही एक कोरोना वॉरियर है हरदा जिले के ग्राम रान्याखेड़ी के रहने वाले सब- इंस्पेक्टर संजय बिश्नोई।
संजय वर्तमान में रेड ज़ोन इंदौर के बाणगंगा थाने में सब-इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 23 मई शनिवार को उनकी बेटी सिद्धि का पहला जन्मदिन था। रेड ज़ोन एरिया में ड्यूटी के कारण वे बेटी का जन्मदिन मनाने घर आ पाने में असमर्थ थे। जब कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल को इसकी जानकारी मिली तो दोनों अधिकारी बच्ची के लिए केक एवं गिफ्ट लेकर उनके घर पहुंचे तथा पूरी पुलिस टीम के साथ सिद्धि का जन्मदिन मनाया। उन्होंने बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संजय एवं उनके परिवार के लिए बेटी का जन्मदिन यादगार बन गया। संजय का कहना है कि परिवार से दूर होने पर उनके पुलिस परिवार ने उनकी कमी पूरी की। उनकी पत्नी पूजा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा उनकी बच्ची का जन्मदिन हमेशा के लिए यादगार बन गया है। उनके परिवार के सभी सदस्य भी कलेक्टर एवं एसपी की मौजूदगी में मने जन्मदिन से बेहद खुश हुए।