मरीजों की संख्या बढ़ने की आंशका के मद्देनजर तैयार कोविड केयर सेंटर का कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण

0
 सोमवार को नरसिंहपुर में कोविड केयर सेंटर महिला छात्रावास एवं शासकीय आईटीआई के समीप सीडब्ल्यूएनएस छात्रावास का कलेक्टर  दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने औचक निरीक्षण किया।
विदित है कि कोविड केयर सेंटर में कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों को रखा जाना है। आगामी माह में कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ने की आंशका होने के कारण ये सेंटर तैयार किये जा रहे हैं। इस दौरान व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए मद्देनजर जिले में सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर में मरीज के आगम- निर्गम मार्ग की पृथक व्यवस्था होनी चाहिये। प्रसाधन में मरीज के रूम क्रमांक का स्पष्ट उल्लेख हो। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को इस बात से भलीभांति अवगत भी कराया जाये कि कोई अन्य व्यक्ति कोरोना मरीज के प्रसाधन कक्ष का उपयोग नहीं करे। निर्देशों के परिपालन में एसडीएम महेश कुमार बमनहा एवं तहसीलदार  राजेश मरावी के दल द्वारा महिला छात्रावास में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। यहां कोरोना प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग बिस्तर, चादर, तकिया, साबुन, कूलर, कॉपी- पेन, टीव्ही एवं रोजमर्रा की सभी आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर में बेहतर व्यवस्था किये जाने पर कलेक्टर एवं एसपी द्वारा एसडीएम एमके बमनहा की प्रशंसा की गई। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर  मनोज कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी, जिला पंचायत के सीईओ  केके भार्गव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat