मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 19 और 20 दिसम्बर को विशेष शिविर का आयोजन
नरसिंहपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के अभियान में मतदाता सूची में नवीन व छूटे हुये मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम काटने मतदाता सूची में त्रुटि होने पर उसे सुधारने का कार्य जारी है, जो 24 दिसम्बर तक चलेगा। इस अभियान के तहत मतदाता सूची के कार्य के लिए सभी बूथ लेवल अधिकारी- बीएलओ विशेष कैम्प में शनिवार 19 दिसम्बर और रविवार 20 दिसम्बर को अपने- अपने मतदान केंद्र पर प्रात: 10.30 बजे से बैठेंगे।
अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान का लाभ जरूर उठायें। ऐसे नये मतदाता जिनकी आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की हो चुकी है, वे विशेष रूप से अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा लें।