नरसिंहपुर । आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में कृषि की उन्नत तकनीकों व नवाचार और जिले के कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने की कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर अच्छी गुणवत्ता का गुड़ तैयार किया जाता है, इसके लिये आउटलेट भी बनाया जाये, इसमें स्वसहायता समूहों को शामिल किया जावे। जिले में आत्म निर्भर गांव की अवधारणा को बढ़ावा देना है। जिले में नवाचार करने वाले किसानों के अनुभवों को अन्य किसानों के साथ साझा किया जावे, ताकि वे भी खेती- किसानी में इसका लाभ ले सकें। इसका प्रचार- प्रसार भी पैम्पलेट, फ्लैक्स, बैनर आदि के माध्यम से किया जावे। जिले में कृषि दिग्दर्शन एवं कृषि सूचना केंद्र बनाया जावे इसके माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी नवीन तकनीको की जानकारी दी जावे।