प्रभारी वरिष्ट उद्यान विकास अधिकारी स्वाति अग्रवाल ने कृषि कार्य में उपयोग आने वाली मशीनों, पानी की कमी वाले क्षेत्रों में सिंचाइ्र की विधियों के बारे में, फसलों की कटाई की विधियों तथा खरपतवार के संबंध में बच्चों को समझाया।
उद्यान में लगे अमरूद के वृक्षों तथा आम की नस्लों के संबंध में शासकीय उद्यान के शंकरपुरी गोस्वामी ने बारीकी से समझाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षा समन्वयक प्रमुल्ल कुमार पुरोहित पीटीआई जितेन्द्र दुबे, शिक्षिका दीपांजलि श्रीवास्तव, समरीन खान, काजल अहिरवार उपस्थित रहीं।