Khabar Live 24 – Hindi News Portal

खातेदार को पता ही नहीं स्टेट बैंक से निकल गए खाते से 564331 रूपये

करेली/ नरसिंहपुर। बैंकिंग क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद बैंक भारतीय स्टेट बैंक को माना जाता है पर इसी बैंक का सिक्योरिटी सिस्टम बुरी तरह फेल होने का मामला सामने आया हैं। एक और भारत सरकार चेक को सुरक्षित करने के लिये बार कोड, वाटर मार्क का दावा करती है वही दूसरी ओर आपके आफिस में चेक बुक रखी हो और लगातार एक के बाद एक चेक से 564331 रूपये का भुगतान व 2950 रूपये पेनाल्टी का हो जावे और आपको तब पता चले जब आपके पास बैंक से स्टेटमेन्ट आये तो स्वाभाविक आपका माथा ठनकेगा ऐसा ही वाकया भारतीय स्टेट बैंक शाखा करेली के उपभोक्ता ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन, गांधी भवन ट्रस्ट करेली के साथ घटित हुआ।

जिसकी ट्रस्ट ने मुख्य शाखा प्रबंधक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम ब्रांच, टीआई करेली को कर दी है। ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन, गांधी भवन ट्रस्ट करेली के पदाधिकारियों ने पत्र-वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन, गांधी भवन ट्रस्ट करेली के खाता क्रमांक 34701696688 से दिनांक 30 मार्च 2020 को चेक क्रमांक 761112 द्वारा राशि 75 हजार रूपये एसडीएम करेली को भेंट किया गया जिसका भुगतान बैंक द्वारा 4 अप्रेल 2020 को किया गया। भारतीय स्टेट बैंक शाखा करेली द्वारा 2 जुलाई 2020 को हमारे खाते का स्टेटमेन्ट ई-मेल द्वारा भेजा गया जिसका अवलोकन करने पर हमें आश्चर्यजनक तथ्य प्राप्त हुए कोरोना आपदा प्रबंधन नरसिंहपुर को चेक नंबर 761112 देने के बाद ट्रस्ट ने कोई चेक जारी नहीं किया गया किन्तु उसके बाद के नंबरों के भिन्न भिन्न छः चेक में 22 अप्रेल को चेक नंबर 761119 से 97500/-बीओआई से मनोज कुमार, 28 अप्रेल को चेक नंबर 761120 से 95700/-बीओआई से मनोज कुमार, 5 मई को चेक नंबर 761118 से 94527/-इंडेसेंड बैंक से नवीन कुमार, 11 मई को चेक नंबर 761123 से 95304/- पीएनबी से अजय कुमार, 13 मई को चेक नंबर 761124 से 94700/ बीओआई से सरोज कुमार, 19 मई 2020 को चेक नंबर 761125 से 86600/- बीओआई से सरोज कुमार नाम के अज्ञात व्यक्तियों के नाम से हमारे खाते से अनाधिकृत रूप से 564331 रूपये राशि निकाली गई व पांच बार 590-590 रूप्ये चेक डिस आर्नर पेनाल्टी के 2950 रूपये लगाये गये। कुल राशि 567281 जो कि अनाधिकृत रूप से हमारे खाते से निकाली गई वह हमारे खाते में जमा की जावे क्योकि जो चेक नंबर द्वारा राशि निकाली गई है वह मूल चेक हमारे पास है जिनको किसी को भी जारी नहीं किया गया है। इस मौके पर ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन, गांधी भवन ट्रस्ट करेली के अध्यक्ष ताराचंद शाह, सचिव सुरेश नेमा सहित वरिष्ठ सदस्य लखमीचंद छेड़ा, प्रकाश पेठिया, संतोष तिहैया, किरीट सावला, देवेन्द्र मंडलोई, मनोज लूनावत, अनिल पालीवाल, जतिन सावला आदि मौजूद थे।

पत्र वार्ता के बाद ट्रस्टी पत्रकारो के साथ भारतीय स्टेट बैंक शाखा करेली पहुंचे जहां पर बैंक के सिक्योटिरी सिस्टम की कमजोरी बताते हुए अबिलंब राशि ट्रस्ट के खाते में जमा कराने की बात बैंक के अधिकारियों से की गई बैंक के अधिकारियों ने बताया कि मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई हैं। ट्रस्ट ने जल्द कार्यवाही नहीं होने पर मामले को सीबीआई सहित अन्य संस्थानों से करने की बात की है।