जबलपुर/नरसिंहपुर।
महाकोशल के जिलों जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, कटनी के सैकड़ों छात्र-छात्राएं इंदौर में रहकर पढ़ रहे थे। लॉकडाउन के बाद से वे अपने-अपने घर जाना चाह रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन रेड जोन का हवाला देकर इन्हें आने की अनुमति नहीं दे रहा था। जिससे विद्यार्थी और उनके अभिभावक बेहद परेशान चल रहे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने इंदौर में फंसे विद्यार्थियों को अपने अपने घर जाने के लिए एक लिंक जारी किया है। जिसके माध्यम से उन्हें अपना आवेदन देना होगा। दरअसल इंदौर कोचिंग एसोसिएशन द्वारा शासन को लगभग 3000 विद्यार्थियों की सम्पूर्ण जानकारी जिला अनुसार उपलब्ध कराकर उन्हें अपने घर पहुंचाने का अनुरोध किया गया था । साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, इंदौर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर सांसद शंकर लालवानी और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को निरंतर पत्र लिखे जिसमें आग्रह किया गया था। जिसे मान लिया गया है। यदि आपके बच्चे इंदौर में हैं तो उन्हें नीचे दी गई लिंक के जरिये अपने घर आने आवेदन कराएं। भोपाल व अन्य जिलों में फंसे विद्यार्थियों के लिए भी जल्द ही इसी तरह की लिंक जारी होगी।
ये है लिंक : https://indore.nic.in/