नरसिंहपुर : स्टेशनगंज पुलिस ने कंटेंनर काटकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

हाइवे किनारे खुले ढाबों पर रूके थे कंटेनर चालक

0

नरसिंहपुर। जिले में बाहरी प्रांतों से आए लोगों द्वारा चलाए जा रहे ढाबों पर यदि आप आवागमन के दौरान रूकते हैं तो निकलने से पहले अपने वाहनों की जांच जरुर कर लें, कहीं ऐसा न हो कि आप ढाबे का लुत्फ लेने में लगे रहें और कोई आपके वाहन को नुकसान पहुुंचाकर कीमती सामग्री, लगेज पार कर दे। स्टेशनगंज पुलिस ने कंटेनर काटकर चोरी होने की ऐसी ही दो शिकायतों में दो आरोपियों को पकड़ा है जिनसे चोरी किए गए दवाईयों के कार्टून बरामद किए है। खास यह है कि घटना के शिकार दोनों वाहन जिन स्थानों पर रूके थे वह बाहरी प्रांतों से आकर जिले में ढाबा चलाने वालों के रहे।
स्टेशनगंज पुलिस को कंटेनर क्रमांक एचआर 61 सी 2021 के चालक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 4 जनवरी की रात वह राजमार्ग के समीप खुले मेवात ढाबा पर रूका था। जहां से निकलने के बाद वह जैतपुर टोल पहुंचा और पर्चीे कटाई तो टोल कर्मचारियों ने बताया कि कंटेनर में कट लगा है और किसी ने चोरी की है। ऐंसी ही शिकायत कंटेनर क्रमांक एचआर 38 एक्स 7439 के चालक ने पुलिस में दर्ज कराई जिसमें बताया कि उसका वाहन खेदा पुल के पास खुले ढाबे पर रूका था जिसका संचालन मेवाती लोग कर रहे हैं। स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाणी ने बताया कि दोनों मामलों की जांच करते हुए खेदा पुल के पास खुले ढाबे से दो युवकों नूर मोहम्मद पिता शीरदार 21 निवासी पुनहाना जिला नूह व रिजवान पिता रूजदार 19 निवासी हसनपुर थाना फिरोजपुर जिला नूह को पकड़ा गया है। जो ढाबा पर कार्य करते थे और वहीं रूकते थे। आरोपियों से पूछताछ में कुछ और तथ्य मिले हैं जिन्हें जांच में लिया गया है।
बाहरी लोग चला रहे ढाबे, नहीं होती जांच

जिले में विभिन्न् प्रांतों खासकर मेवात से आए लोगांे द्वारा कई स्थानों पर ढाबों का संचालन किया जा रहा है। वहीं अन्य प्रांतों के लोग भी हाइवे किनारे ढाबा, कंप्रेसर सहित अन्य दुकानें चला रहे हैं। लेकिन प्रशासन न तो इन ढाबा संचालकों और कार्य करने वाले कर्मचारियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है और न ही उनकी समय-समय पर जांच होती है। गन्ना सीजन चलने के दौरान जिले में विभिन्न् प्रांतों से मजदूर, गुड़ व्यापारी वर्ग की आवक भी हुई है। जिनके संबंध में भी प्रशासन तक कोई जानकारी नहीं पहुंच रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat