Khabar Live 24 – Hindi News Portal

ई- पास के आधार पर आवेदन पत्रों की स्थिति

 

नरसिंहपुर,  कोरोना वायरस कोविड- 19 के तहत जिला प्रशासन द्वारा टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है। बगैर अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति न तो जिले के बाहर जा सकता है और ना ही जिले में प्रवेश कर सकता है। इसके लिए जिले में चेक पोस्ट भी बनाये गये हैं। जिला प्रशासन द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के प्रति यह कदम उठाया गया है। वे लोग जो जिलों में लॉकडाउन के कारण रूके हुये हैं तथा अपने संसाधनों से वापस जाना चाहते हैं वे अपना आवेदन http://mapit.gov.in/covid-19 पर कर सकेगे, जिस पर ई-पास संबंधित जिलों द्वारा जारी किए जाने के निर्देश हैं।

डेली बुलेटिन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मई तक की स्थिति में कुल 8052 लोगों ने अपने- अपने आवेदन दिये, जिस पर 2925 लोगों को मंजूरी, 4969 लोगों के आवेदन अस्वीकृत और 158 लोगों के आवेदन लंबित हैं।