अलर्ट रहें, नरसिंहपुर जिले में इंदौर के इन 27 स्थानों से आए लोग हो सकते हैं कोरोना संक्रमण के शिकार

जिले में 15 मार्च के बाद आए इंदौरियों से बढ़ा खतरा, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जारी किया अलर्ट

0

रसिंहपुर। जिले में अब तक भले ही कोरोना संक्रमित कोई नहीं मिला हो, लेकिन जिले में अब बाहरी व्यक्तियों खासकर इंदौरियों के चोरी-छिपे प्रवेश के चलते खतरा बढ़ गया है। इसे लेकर जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना ने शनिवार को अलर्ट भी जारी किया है। कलेक्टर ने इंदौर के ऐसे 27 स्थानों की सूची जारी की है, जहाँ कोरोना संक्रमण का प्रकोप सर्वाधिक रहा है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिलेवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंदौर में बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। विगत 15-20 दिन में ज़िले इन्दौर से बड़ी संख्या में लोग अनुमति/बिना अनुमति जिले में आए हैं। छिन्दवाड़ा में 20 मार्च को इन्दौर से आए व्यक्ति मे कोरोना पाजिटिव पाया गया है। अत: मुझे यह विश्वास हो गया है कि ज़िले में 15 मार्च 2020 के बाद इन्दौर से आए व्यक्ति कोरोना संक्रमण के वाहक हो सकते हैं और लोक स्वास्थ्य के हित में उन्हें नियंत्रित करना ज़रूरी है। कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी ने कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर मध्यप्रदेश पब्लिक हैल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(2) के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि 15 मार्च 2020 के बाद ज़िले में इन्दौर से आए समस्त व्यक्ति तत्काल अपने आप को होम क्वारेंटाइन कर लें। घर से बाहर नहीं निकले और किसी से भी मिले जुले नहीं।

कलेक्टर ने अपने आदेश में साफ़ कर दिया है कि यदि घर पर क्वारेंटाइन होना संभव नहीं है तो तत्काल की सूचना निकटवर्ती थाना/तहसील/नगरपालिका/जनपद को दें ताकि उन्हें क्वारेंटाइन किया जा सके। ऐसे व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाना अनिवार्य होगा। इंदौर से आए लोगों को वाटसअप नम्बर 9301248016 या टेलिफोन नम्बर 07792232647 पर अपना और पिता का नाम, पता, आयु, मोबाइल नंबर, सर्दी, खाँसी, बुख़ार, साँस में तकलीफ़ आदि की जानकारी देनी होगी। आदेश के अनुसार यात्रियों को इस बात की भी जानकारी देनी होगी कि वे इन्दौर से ज़िले में कब आए हैं।

कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को उनके क्षेत्र में इंदौर से आकर निवासरत सभी व्यक्तियों का घर-घर जाकर अनिवार्य मेडिकल परीक्षण सुनिश्चित करने निर्देशित किया। मेडिकल परीक्षण में कोरोना संदिग्ध पाए गए प्रकरणों में यथोचित कार्रवाई करने कहा गया है। इसके अलावा एसडीएम को निर्देश दिए गए कि वे अपने स्तर से निरीक्षण दल गठित कर इंदौर से आए हुए व्यक्तियों की सूची संकलित कर मेडिकल परीक्षण के लिए विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएं।

इंदौर के इन इलाकों से आए लोग हो सकते हैं संक्रमित

अलर्ट के अनुसार इन्दौर के नूरानी नगर, मस्जिद के पास, मेन रोड लिम्बोडी खंडवा रोड, चंदन नगर, रानीपुरा, स्नेह नगर, मनीष बाग, निपनिया, टाटपट्टी बखल, सिलावट पुरा दौलतगंज, पक्की मस्जिद के पास रानीपुरा, डौडी नगर खजराना रोड, खातीवाला टैंक, श्रीनगर कनकड खजराना, कोयला बाग, अरिहंत हॉस्पीटल गुमास्ता नगर, इंद्रपुरी कॉलोनी मूसाखेड़ी, दौलतगंज हाथीपाला, दौलतगंज रानीपुरा, अहिल्या पल्टन, रवि नगर, सांई धाम कॉलोनी, आजाद नगर, मनोरमा गंज, पार्क रोड बल्लभ नगर, मनीष बाग, तनजिम नगर खजराना, पुलिस लाइन इन्दौर के आसपास का तीन किमी क्षेत्र से यदि कोई व्यक्ति आया है तो वह कोरोना संक्रमित हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat