गाडरवारा। नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील में वर्ष 2017 के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए बैंक लोन में हुए फर्जीवाड़े की फाइल फिर खुल गई है। इसे लेकर भोपाल एसटीएफ की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। एसटीएफ की अचानक इस दबिश से तहसील समेत जिलेभर के बैंकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। बैंक प्रबंधन व अधिकारी दिए गए कर्जों की फाइल दुरुस्त करते नजर आए।
जानकारी के अनुसार भोपाल एसटीएफ की टीम गाडरवारा तहसील के ग्राम सालीचौका पहंुची व अपने साथ लाए गए ग्राम डोंगरगांव निवासी ग्रामीण के साथ एक आधार सेंटर सहित कुछ अन्य स्थानों पर ले जाकर पूछताछ की। इसके बाद टीम ने गाडरवारा के एक-दो बैंकों में जाकर पड़ताल की। एसटीएफ में टीम में शामिल एक अधिकारी के अनुसार डोंगरगांव निवासी श्यामलाल उर्फ सुंदरलाल पिता श्रीलाल गौंड़ के नाम पर फर्जी तरीके से लोन लिया गया था। जिसे आरोपी बनाया है और उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ चल रही है। चूंकि मामले की जांच जारी है इसलिए प्रकरण में ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता। अधिकारी के अनुसार यह पूरा मामला वर्ष 2017 में सामने आए फर्जी जमीनों के आधार पर बनी ऋण पुस्तिकों और लोन से जुड़ा है।
इनका ये है कहनावर्ष 2017 के मामले में पूछताछ करने के लिए टीम आई थी। डोंगरगांव निवासी श्यामलाल को पकड़ा था जिससे पूछताछ होना थी। प्रकरण की जांच जारी है, इसलिए इस बारे में अधिक जानकारी देना हमारे दायरे में नहीं है।गणेश ठाकुर, निरीक्षक एसटीएफ भोपाल