Khabar Live 24 – Hindi News Portal

शुक्रवार को सुनाई जाएगी ‘‘झलकारी देवी‘‘ की कहानी

8 अगस्त से प्रदेश के स्कूली विद्यार्थी “हमारा घर हमारा विद्यालय“ कार्यक्रम के तहत स्वाधीनता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान 15 अगस्त तक रेडियों स्कूल प्रसारण में हर दिन, स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित एक प्रेरक कहानी सुनाई जा रही है। आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी 14 प्राथमिक प्रसारण केंद्रों एवं वन्या सामुदायिक रेडियों के सभी आठों प्रसारण केंद्रों से प्रसारित होने वाले रेडियों स्कूल के सायंकालीन प्रसारण में शाम 5 से 5.30 बजे तक ये विशेष प्रसारण सुना जा सकेगा। राज्य शिक्षा केंद्र एवं स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार इन कार्यक्रमों के अंतर्गत आज शुक्रवार 14 अगस्त को ‘‘झलकारी देवी‘‘ के कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। वहीं शनिवार 15 अगस्त को ‘‘चंद्रशेखर आज़ाद‘‘ के कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।