Khabar Live 24 – Hindi News Portal

संयुक्त दल ने की सुगर मिलों व गुड़ भट्टियों की जांच

नरसिंहपुर।  कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश पर गठित संयुक्त दल द्वारा जिले में संचालित सुगर मिलों, खंडसारी इकाईयों व गुड़ भट्टियों का निरीक्षण कर जांच की गई। संयुक्त दल में महाप्रबंधक उद्योग  नवीन कुशवाहा, सहायक संचालक गन्ना/ कृषि डॉ. अभिषेक दुबे, श्रम पदाधिकारी श्रीमती ज्योति पांडे दुबे, नापतौल विभाग के एसएस धुर्वे एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

जांच दल ने निरीक्षण के दौरान सुगर मिल/ गुड़ भट्टियों के लिए निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी व मजदूर मास्क लगाकर कार्य करें। इन सभी को कोविड- 19 वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगी होना चाहिये। इस दौरान नापतौल कांटों का सत्यापन किया गया। श्रम विभाग की टीम ने श्रम कानूनों के अनुरूप श्रमिकों से कार्य कराने की समझाइश दी और निर्देशित किया कि श्रमिकों को नियमित रूप से भुगतान किया जावे। उद्योग विभाग की टीम ने उद्योग संबंधी सभी प्रक्रियाओं के पालन पर जोर दिया। गन्ना विभाग की टीम ने कृषकों को समय पर भुगतान करने के संबंध में जांच की।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा संयुक्त टीम को निर्देशित किया गया था कि वे संयुक्त रूप से भ्रमण कर सुगर मिलों, खंडसारी इकाईयों एवं गुड़ भट्टियों में कर्मचारियों और किसानों के सम्पूर्ण टीकाकरण, फेस मास्क, स्वच्छता के लिए शौचालय की व्यवस्था, ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था और शासन के नियमों का समुचित रूप से पालन करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही किसानों की समस्याओं का निराकरण करवायें। इसी क्रम में उक्त निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश एवं समझाइश दी गई है।