साईंखेड़ा में एनआरआई माया ने चलाया जागरूकता अभियान, कोरोना से बचने बताये उपाय

सुकर्मा फाउंडेशन के बैनर तले जन जागरण

0

नरसिंहपुर। सुकर्मा फाउंडेशन के अंतर्गत कोरोना वायरस (COVID 19) जागरूकता के लिए साईंखेड़ा (नरसिंहपुर) में 18 मार्च बुधवार को अस्पताल चौराहा से नगर परिषद् तक रैली निकाली। नगर परिषद प्रांगण में जागरूकता अभियान के अंतर्गत हुई नुक्कड़ सभा में डॉ राकेश कोहरे ने लोगों को वायरस से बचने के उपाय बताये कि कैसे हम अपने स्वयं का बचाव करें। कार्यक्रम में उपस्थित रामेश्वर दयाल बसेड़िया जी ने कोरोना के बचाव के उपाय बताये और बच्चे बड़े बुजुर्गो को हाथों की सफाई को लेकर जोर दिया।

साईंखेड़ा के बाजार परिसर में कोरोना से बचाव पर जानकारी देते विषेशज्ञ।

सुकर्मा फाउंडेशन की संस्थापक माया विश्वकर्मा ने देश विदेश की कोरोना से जुडी ख़बरों के बारे में बताया। क्योंकि वो खुद डेढ़ महीने पहले ही अमेरिका से चाइना होते हुए भारत लौटी हैं। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कोरोना फैलने वाली समस्या को अवगत कराया कि किस तरह से ये महामारी पैर पसार रही है और धीरे धीरे भारत के अनेक राज्यों में प्रवेश कर गयी है। साईंखेड़ा, नरसिहपुर ज़िले के सबसे आखिरी ब्लॉक में आता है आस पास बहुत गाँव जुड़े हैं और यहाँ स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत अभाव है। अतः हम सबको जागरूक होना पड़ेगा और सावधानी बरतनी पड़ेगी।

नुक्कड़ सभा का संचालन कल्पतरु के संस्थापक अरविन्द राजपूत ने किया। साईंखेड़ा में बुधवार को साप्ताहिक बाजार होता है। यहाँ आसपास के ग्रामीण यहाँ खरीदी बिक्री करने आते हैं। सुकर्मा फाउंडेशन की इस पहल में ग्रामीणों को भी लाभ मिला। सबने बड़े उत्साह के साथ रैली में चल रहे लोगों को मास्क पहने देख और कोरोना के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। आनंद राजपूत ने भी कोरोना से सम्बंधित जानकारी दी। सुकर्मा फाउंडेशन की संस्थापक माया विश्वकर्मा ने देश विदेश की कोरोना से जुडी ख़बरों के बारे में बताया। क्योंकि वो खुद डेढ़ महीने पहले ही अमेरिका से चाइना होते हुए भारत लौटी हैं। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से कोरोना फैलने वाली समस्या को अवगत कराया कि किस तरह से ये महामारी पैर पसार रही है और धीरे धीरे भारत के अनेक राज्यों में प्रवेश कर गयी है। साईंखेड़ा, नरसिहपुर ज़िले के सबसे आखिरी ब्लॉक में आता है आस पास बहुत गाँव जुड़े हैं और यहाँ स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत अभाव है। अतः हम सबको जागरूक होना पड़ेगा और सावधानी बरतनी पड़ेगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक बंधू  आनंद राजपूत, देवेंद्र राजपूत, हेमराज राजपूत, राहुल सोडा, भानू राजपूत, प्रभात रुसिआ, अरविन्द राजपूत, विकास कठल, कमलेश अवधिया, दीपक अग्रवाल,  हनीफ भाईजान, मुन्ना लाल राजपूत और सुकर्मा फाउंडेशन के टेलीमेडिसिन क्लिनिक का स्टाफ प्रतिमा डेहरिया, सोनम राजपूत, सुरभि राजपूत एवं पूजा विश्वकर्मा उपस्थित रहीं।

कोरोना से विश्व भर में हुईं मौत के आंकड़े
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat