Khabar Live 24 – Hindi News Portal

जगन्नाथ रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत, गृह मंत्री अमित शाह ने किया फैसले का स्वागत

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर इस साल जो रोक लगाई थी उसे हटा लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने शर्तों के साथ रथयात्रा को निकालने की अनुमति दे दी है। ओडिशा की विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा इस साल 23 जून को शुरू होना है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक जगह पर लाखों लोगों के जमा होने की अनुमति नहीं दी थी।

अमित शाह ने फैसले किया का स्वागत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज का दिन हम सबके लिए विशेषकर ओडिशा के हमारे भाइयों.बहनों और भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए एक शुभ दिन है। रथयात्रा को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिलने से पूरे देश में उत्साह और आनंद का माहौल है।