नरसिंहपुर। जिस घर में आज 8 मई को शहनाई गूंजनी थी। नई नवेली दुल्हन बनकर जिस बेटी की विदाई होनी थी, सब बारात का का स्वागत करने आतुर थे, उस घर की खुशियां अचानक मातम में बदल गयीं। सात फेरे लेने के एक दिन पहले ही बेटी की मौत हो गई। इस घटना ने शादी वाले घर पर वज्राघात तो किया ही साथ ही पूरे गांव को लॉकडाउन कर दिया। ये हृदय विदारक घटना गुरूवार देर शाम करेली तहसील के पिपरिया अम्हेटा गांव की है। मृतका का नाम उमा पिता मूंगाराम जाटव 19 वर्ष बताया जा रहा है। परिजन के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उमा का स्वास्थ्य ख़राब चल रहा था। जिसका जिला अस्पताल में इलाज भी कराया गया था। उमा की 8 मई को शादी होने वाली थी।
गांव समेत आसपास का क्षेत्र सील किया
युवती की मौत की खबर लगते ही सर्वप्रथम निवारी चौकी प्रभारी अनिल कुमार भगत ने शाम 5 -6 बजे के बीच एहतियातन कदम उठाते हुए पूरे गांव को लॉकडाउन कराया और आसपास के क्षेत्र को सीलबंद किया। इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध समेत नरसिंहपुर एसडीएम महेश कुमार बमनहा, एसडीओपी अर्जुन उईके, तहसीलदार करेली आरके मेहरा, तहसीलदार नरसिंहपुर, नायब तहसीलदार अनामिका सिंह, बीएमओ डॉ ऋषि साहू पहुंचे।
कोविड 19 का सैंपल लिया, आज होगा पोस्टमार्टम
मेडिकल टीम में शामिल बीएमओ डॉ ऋषि साहू सहित डॉ गुलाब खट्टर महामारी विशेषज्ञ नरसिंहपुर, डॉ राहुल (आरबीएसके), लैब टेक्नीशियन अर्जुन भगत, एम्बुलेंस ड्राइवर लोकेश होतवानी, गार्ड शब्बीर खान ने मृतक के शव की संपूर्ण जांच की। मृतका की बॉडी से कोविड 19 की जांच के लिए सैम्पलिंग कर शव को मर्चुरी के लिए भेजा। मेडिकल टीम की मॉनिटरिंग में सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा।
मृतका के परिजनों के मेडिकल जांच
मृतका के परिजनों की इस दौरान मौजूद मेडिकल टीम ने चिकित्सकीय जांच की। सभी को उन्हें घर में कोरन्टाइन किया। मकान में कोविड 19 का स्टीकर चस्पा कर इनके घर आने-जाने पर पाबंदी लगाईं गई है।