भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा-5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पेटर्न स्वाध्यायी परीक्षा वर्ष-2021 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कक्षा-5वीं के लिये एक जनवरी-2021 को 11 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और कक्षा-8वीं के लिये 14 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं। कक्षा-8वीं के लिये आवेदन करते समय शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा-5 उत्तीर्ण के पश्चात दो वर्ष का अंतराल आवश्यक होगा।
उल्लेखनीय है कि किसी विषम परिस्थिति के कारण कुछ बच्चे कक्षा 5वीं अथवा 8वीं की परीक्षा पूर्ण नहीं कर पाते हैं या प्रारंभिक परीक्षा पूर्ण करने के पूर्व ही शाला का त्याग कर देते हैं। कालान्तर में उन्हें रोजगार के अवसर आदि के लिये कक्षा 5वीं अथवा 8वीं के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है। यह सभी विद्यार्थी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें, इसलिये शासन द्वारा इस वर्ष से कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर आयोजित किये जाने की पहल की है।