Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: रंगोली बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

नरसिंहपुर। स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत कचरा मुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश पर जिले के नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों में साफ- सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार जिले के नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों, कार्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित अन्य स्थानों पर रंगोली सजाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

      नरसिंहपुर के एमएलबी स्कूल व उत्कृष्ट विद्यालय व अन्य स्कूलों एवं हायर सेकेंडरी स्कूल डांगीढाना के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नरसिंहपुर में आजाद वार्ड सहित अन्य वार्डों में रंगोली बनाकर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। नगर पालिका कार्यालय नरसिंहपुर के परिसर में भी रंगोली सजाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी, सीएमओ  केव्ही सिंह, प्राचार्य एमएलबी स्कूल श्रीमती विनीता पांडे, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय डॉ. बीएस शर्मा, प्राचार्य धमना गोविंद बड़कुर, अन्य शिक्षक, छात्र- छात्रायें व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

      इसी तरह नगर पालिका गाडरवारा द्वारा दक्ष इंटरनेशनल स्कूल गाडरवारा में और सालीचौका में नगर परिषद कार्यालय परिसर व आंगनबाड़ी केन्द्रों में रंगोली/ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक रंगोली सजाकर स्वच्छता का संदेश दिया।