Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : जिले के नगरीय निकायों में स्वच्छता के लिए किया गया श्रमदान


नरसिंहपुर . स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत कचरा मुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश पर जिले के नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डों में साफ- सफाई कर स्वच्छता के लिए नागरिकों, सफाई कर्मियों व नोडल अधिकारियों की सहभागिता से गुरूवार को श्रमदान किया गया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के लिए सहयोग देने और जागरूकता बढ़ाने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
इसी क्रम में नगरीय निकाय नरसिंहपुर के कृष्णा वार्ड, तिलक वार्ड, मुशरान वार्ड, बेलापुरकर वार्ड, नेहरू वार्ड के झिरना कुंड, भगत सिंह वार्ड, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड, गाडरवारा के माता वार्ड, सुभाष वार्ड, लक्ष्मी बाई वार्ड, जगदीश वार्ड, सालीचौका के खेरापति मंदिर व राधा कृष्ण मंदिर के पास, करेली के राम वार्ड स्थित मुक्तिधाम आदि के विभिन्न स्थानों पर साफ- सफाई के लिए श्रमदान किया गया। इसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दी। गाडरवारा के जगदीश वार्ड में जेसीबी मशीन से नाले की सफाई की गई। इस दौरान घर- घर जाकर लोगों को स्वच्छता एवं साफ- सफाई रखने के बारे में जागरूक किया गया।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में जिले को उच्च रैंक दिलाने, सिटीजन फीड बैक, कचरा मुक्त शहर बनाने, जनजागरूकता और जनसहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता से संबंधित गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं। कलेक्टर ने स्वच्छता अभियान की विभिन्न गतिविधियों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर से नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।