दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 4 मार्च को, उपकरण के लिए होगा चिन्हांकन
नरसिंहपुर, 26 फरवरी 2022. एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वायोश्री योजना के तहत दिव्यांगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 4 मार्च को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम- एलिम्को द्वारा किया जायेगा। शिविर में दिव्यांगों का सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकन किया जायेगा।
शिविर में दिव्यांगों व वृद्धजनों को छड़ी, वैसाखी, वॉकर, ट्राइपॉड्स, क्वाडपॉड्स, श्रवण यंत्र, कृत्रिम दांत, नजर के चश्मा, व्हीलचेयर, कमोड सहित व्हील चेयर, कमोड सहित चेयर/ स्टूल, सिलिकॉन फोम तकिया, घुटनों के बेल्ट- नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, सर्वाइकल कॉलर, लम्बोसैक्रल बेल्ट, ब्रेक सहित वॉकर/ रोलेटर, सीट सहित छड़ी, फुट केयर किट, मोट्रेड ट्रायसिकल, ब्लाईंड स्टिक, ट्रायसिकल, टीएलएम किट, कृत्रिम अंग उपकरण/ कैलीपर्स आदि प्रदाय के लिए चिन्हांकन किया जायेगा।
इस सिलसिले में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, ताकि दिव्यांग एवं वृद्धजन हितग्राहियों को लाभांवित किया जा सके।