आपदा में 24 घंटे जिम्मेदारी निभाने वाली नर्सों की समस्या से फेरी आंख, शुक्रवार से संगठन ने किया हड़ताल का ऐलान
नरसिंहपुर। कोरोना आपदाकाल में नर्सिंग स्टाफ से जिस मुस्तैदी से 24 घंटे सेवाएं देकर जिला-प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था में जान फूंकी। उन्हीं नर्सों की समस्या से अब प्रदेश सरकार आंख फेरती नजर आ रही है। नतीजतन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नर्सों ने भी शुक्रवार 2 जुलाई से हड़ताल का ऐलान कर दिया है। नर्सेस एसोसिएशन ने 12 सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण व हड़ताल की सूचना के बाबत एक ज्ञापन कलेक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन एवं सिविल सर्जन डॉ. अनिता अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है। स्थायी नर्सेस के हड़ताल पर जाने के निर्णय ने प्रशासन की चिंताए बढ़ा दी हैं। हड़ताल से स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाएं बिगड़ने के साथ ही जिले में चल रहे टीकाकरण महाअभियान का कार्य प्रभावित होने के पूरे आसार है। जिले में स्थायी नर्सेस की संख्या करीब पौने 200 बताई जा रही है।
गुरुवार को नर्सेस एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष एम नाथ, कार्यकारी अध्यक्ष एमके राम, अर्चना जयवंत, उपाध्यक्ष सुनीता सचान, उज्जवल सिंह सहित पदाधिकारी दुर्गा सोनी, बिंदु तिवारी, अंजना रैकवार, उमा राव, जया नागरे, विनीता बिसेन, शिखा यादव, सुष्मिता विश्वकर्मा, यास्मीन मसीह, नीलम राजपूत, अंजना, सीमा, रत्ना, वंदना, मोनिका शर्मा, प्रिया सिंह बघेल, आरती सोनी आदि ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचीं।जहां पर कलेक्टर वेदप्रकाश को ज्ञापन देने के साथ्ा ही सीएमएचओ और सिविल सर्जन को भी लंबित मांगों व हड़ताल के निर्णय से अवगत कराया।
ये हैं प्रमुख मांगे: 12 सूत्रीय मांगों में उच्चस्तरीय वेतमान 2 ग्रेड, पुरानी पेंशन योजना लागू हो, कोरोनाकाल में श्ाहीद स्टाफ के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति, 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मान, कोरोनाकाल में हुई घोषणाओं पर अमल हो, नर्सेस को सम्मानित कर अग्रिम 2 वेतनवृद्धि का लाभ वेतन में मिले। वर्ष 2018 के भर्ती नियमों में संशोधन हो। प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थानतंरण प्रक्रिया शुरू हो। सरकारी कॉलेज में सेवारत नर्सेस को उच्च शिक्षा के लिए आयु बंधन हटे। मेल नर्स को समापन अवसर मिले। कोरोनाकाल में अस्थाई भर्ती नर्सेस का नियमितीकरण, समान कार्य समान वेतन, पदोन्न्ति, ड्यूटी भत्ता, उच्च शिक्षा का अवसर शामिल हैं।
नर्सेस ने हड़ताल पर जाने का ज्ञापन दिया है। जिले में 170 से ज्यादा स्थायी नर्सेस हैं। वैसे शासन ने एस्मा लागू कर दिया है यह नर्सेस को भी बता दिया गया है। शुक्रवार को हड़ताल कैसी होती है यह देखकर ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
डॉ. मुकेश कुमार जैन, सीएमएचओ नरसिंहपुर