सोमवार को चौथे दिन भ्ाी नर्सेस की हड़ताल जारी रही। जिसका असर जिला अस्पताल सहित अन्य सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज पर देखने मिला। हड़ताली नर्सो ने कोविडकाल में ड्यूटी करने के दौरान संक्रमित हुई स्टाफ नर्स रीता ठाकरे सहित अन्य दिवंगत संक्रमितों को श्रद्धाजंलि दी। एसोसिएशन की पदाधिकारियों ने संगठन की मांगों को पूरा कराने के लिए उच्च स्तर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। जिसमें बताया गया कि दो दिन के अंदर हड़ताल के अगले रूख की स्थिति स्पष्ट होने के आसार बन रहे है।
गाडरवारा में भी प्रदर्शन: सिविल अस्पताल गाडरवारा के सामने भी नर्सेस एसोसिएशन की सदस्यों ने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सांकेतिक हड़ताल करते हुए अपनी मांगे दोहराईं। यहां एसोसिएशन की सदस्य सुनीता शर्मा, प्रियंका नामदेव, संगीता जैन, हेमलता कौल, सविता मारयान, मनीषा सोनी, रीता खत्री, रोशनी अहिरवार, प्रेमलता कुशवाहा, संगीता चौधरी आदि की उपस्थिति रही। नर्सेस ने कहा कि जब तक उनकी मांगों की पूर्ति नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी।