नरसिंहपुर: स्वरोजगार के लिए 20 हजार रुपये की सहायता मिलेगी, लाभ लेने पहुंचें नगरपालिका
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। शासन के निर्देशानुसार दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार कार्यक्रम व पीएम स्वनिधि के नए लक्ष्य तय किए गए हैं। पात्र हितग्राही प्रकरण तैयार कर नगर पालिका कार्यालय नरसिंहपुर में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नगर पालिका की दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की शाखा में संम्पर्क किया जा सकता है। सीएमओ केव्ही सिंह ने बताया कि स्वरोजगार योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का ऋण पात्र हितग्राही ले सकते हैं। पीएम स्वनिधि योजना में नवीन प्रकरण के मामले में पात्र हितग्राही 10 हजार रुपये और ऐसे हितग्राही जो पूर्व में पथ फेरी योजना में लाभांवित हो चुके हैं, वे 20 हजार रुपये तक के ऋण के लिए पात्र होंगे।