वुड सैंपाइपर पक्षी उड़ते-उड़ते जमीन पर गिरा, लोगों ने किया वन विभाग को सूचित
इस पक्षी का नाम वुड सैंपाइपर है, जो कि सर्दी के मौसम में यूरोप से अफ्रीका और दक्षिण एशिया में प्रवास पर आता है। विशेषज्ञों के अनुसार ये पक्षी एक बार में करीब ढाई हजार किमी तक की उड़ान भर सकता है।