सोमवार को राजस्व अधिकारियों ने उचेहरा की घटना के खिलाफ व अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर को सौंपा। ये विरोध प्रदर्शन प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के आह्वान पर किया गया था। संघ द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सतना जिला के तहसील उचेहरा में नायब तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले व अनूपपुर जिले की तहसील कोतमा में अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं तहसील के कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने वाले अभिभाषक रमेश गुप्ता के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे संघ के सभी सदस्य आक्रोशित हैं। उन्होंने उचेहरा के नायब तहसीलदार पर हमला करने वाले नामजद आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी समेत कोतमा तहसील कार्यालय में अभद्रता करने वाले अभिभाषक पर प्राथमिकी दर्ज कर उनका लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। चेतावनी भी दी गई कि जब तक दोनों आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक सभी सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यों का बहिष्कार करेंगे।