गाडरवारा। बुधवार को गन्ना किसानों ने तहसील कार्यालय में सांकेतिक धरना देकर पिठहरा की गन्ना फैक्टरी द्वारा रोके गए गन्ना के भुगतान को दिलाने की मांग की। किसानों ने एसडीएम से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द भुगतान दिलाया जाए। पैसा न मिलने से वह काफी परेशान है और गन्ना फेक्टरी के कई बार चक्कर लगा चुके है। प्रशासन से भी बार-बार गुहार लगाकर थक चुके है, परेशान हो चुके है, पूर्व में ज्ञापन भी दे चुके है। लेकिन किसानों की भुगतान संबंधी समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। अब किसानों ने 25 जून को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को ज्ञापन देकर धरना देने की बात कही है। किसानों ने बताया कि उन्होंने अपना गन्ना प्रतीक इंडस्ट्रीज ग्राम पिठहरा को बेचा था। गन्ना बेचे हुए करीब 160 दिन से भी अधिक हो गए है। लेकिन किसानों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। किसानों द्वारा एसडीएम को 16 एवं 23 अप्रैल को भी गन्ना के भुगतान के संबंध में तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है उनके द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो अब 25 जून शुक्रवार को गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसान कलेक्टर कार्यालय के समक्ष ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे। सांकेतिक धरना एवं ज्ञापन देते समय प्रभावित किसान उपस्थित रहे।