स्थानीय सेंट मेरीज कांवेंट स्कूल में दिनाँक 7 मार्च को टीचर पेरेण्टस मीट का आयोजन किया गया है। संस्था प्राचार्य श्रीमती प्रीति क्लाॅडियस ने बताया की विद्यालय में इस माह में बार्शिक परीक्षा का आयोजन होना है छात्रों का समस्त अध्यापन कार्य संपन्न हो चुका है तथा रिवीजन करवाया जा रहा है। देखने में आ रहा है की छात्र ऐसे समय में तनाव बना लेते हैं तथा साल भर की मेहनत के परिणाम के समय वह या तो बीमार पड़ जाते हैं या अपनी परीक्षा में उत्कृश्ट प्रर्दषन नही कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में पालक तथा षिक्षक की जिम्मेदारी होती है की वह अपने पाल्य का सही मार्गदर्षन कर परीक्षाओं की तैयारी बिना तनाव के करवायें जिससे वह तनावग्रस्त न हो तथा अपनी परीक्षा को बहुत सहज हो कर दे। इसी तारतम्य में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में दिनाँक 7 मार्च षनिवार को प्रातः 9ः00 बजे से 12ः00 बजे पेरेण्टस टीचर मीट का आयोजन किया गया है जिसमें विद्यार्थियो को परीक्षा में होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्ष किया जा सके। प्राचार्य श्रीमती क्लाॅडियस ने समस्त विद्यार्थियों के अभिभावकों से उपस्थिति की अपील की है।