शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति ने 47 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को देश के 47 विजेताओं को वर्चुअल तरीके से आयोजित अब तक के प्रथम समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। राष्ट्रपति ने अपने भाषण में पुरस्कार के विजेताओं को बधाई दी और स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता के लिहाज से सुधार लाने के लिए शिक्षकों द्वारा उठाये गए कदमों की सराहना की। उन्होंने पाया कि राष्ट्रीय पुरस्कार के विजेताओं में लगभग 40 प्रतिशत महिलाएं हैं और उन्होंने शिक्षकों के रूप में महिलाओं द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव श्रीमती अनिता करवाल और उच्चतर शिक्षा विभाग के सचिव अमित खरे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
पुरस्कार विजेता शिक्षकों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, कृपया लिंक पर क्लिक करें