नरसिंहपुर। मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पंचायत सीईओ से मिलकर शिक्षकों की क्रमोन्न्ति सूची जारी न होने पर चिंता जताई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गत 3 साल से शिक्षकों की 24 वर्ष व 30 वर्ष की क्रमोन्न्ति के आदेश जारी नहीं हुए हैं। क्रमोन्न्ति की फाइल गत 8 माह से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सीईओ जिला पंचायत के बीच घूम रही है, जिससे शिक्षकों में अत्यंत रोष है। मप्र के करीब सभी जिलों में शिक्षकों, क्रमोन्न्ति का लाभ मिल चुका है। सीईओ जिला पंचायत ने क्रमोन्न्ति के विषय को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदेश स्तर से जारी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में त्रुटियों व जिले के शिक्षकों के नाम जोड़ने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने कहा है। प्रतिनिधि मडल में संगठन के प्रदेशमंत्री गजेंद्र नायक, जिले के उपाध्यक्षद्वय सुरेंद्र पाठक, पवन नेमा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अंचल शर्मा व प्रधानपाठक विनोद ठाकुर उमस्थित रहे।