शिक्षको की ट्रांन्सफर प्रक्रिया जल्द शुरू हो, पवन पटैल ने सीएम को ईमेल भेजकर की माँग

पवन पटैल ने सीएम को ईमेल भेजकर की माँग

0


गाडरवारा। गाडरवारा के युवा भाजपा नेता पवन पटैल ने स्कूल शिक्षा एवं आदिमजाति कल्याण विभाग में कार्यरत शिक्षको की ट्रांन्सफर प्रक्रिया जल्द शुरू किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को ईमेल भेजा है।

उन्होने ईमेल के माध्यम से अवगत कराया है की मप्र में स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग में शिक्षक पदस्थ है जो विधार्थियो को शिक्षा उपलब्ध कराकर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में जुटे हुए है । आपने ही जनवरी 2018 में प्रदेश के लाखों अध्यापक संवर्ग के शिक्षको को राज्य शिक्षा सेवा के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति देकर उनको नियमित शिक्षको की भांति लाभ उपलब्ध कराए है । परंतु प्रदेश में हजारो की संख्या में ऐसे शिक्षक / शिक्षिकायें है जो बहूत वर्षों से अपने गृह जिले से दूर अन्य जिलों में सेवाएं दे रहे है , जो न तो अपने माता पिता की सेवा कर पा रहे है, न ही पारिवारिक दायित्वों का निर्वाहन कर पा रहे है, पति या पत्नी के बाहर नौकरी करने से परिवारों में भी समस्या उत्पन्न हो रही है ।

इनमें से अधिकांश शिक्षक दिव्यांग, गम्भीर बीमारी से ग्रसित, विधवा/ परित्यक्ता है जिन्हें ट्रांन्सफर की अत्यंत आवश्यकता है । इस समय देश सहित मप्र में भी कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है ऐसे कठिन समय मे सभी अपने परिवारों के साथ रहना चाहते है। चूंकि अभी स्कूल खुलने का भी तय नहीं है । ऐसे में यदि सरकार इन शिक्षको को स्थानांतरण का लाभ दे तो बहुत से शिक्षक और बहिनें अपने गृह जिलों में पहुँच जाएंगे और पारिवारिक दायित्वों का निर्वाहन कर सकेंगे । चूंकि इस कार्य मे कोई वित्तीय भार भी नही आना है।

यदि ट्रांन्सफर का लाभ 2018 के विधानसभा चुनाव के पूर्व दे दिया जाता तो बीजेपी का वोट बैंक और बढ़ जाता । अभी भी जल्द स्थान्तरण का लाभ शिक्षको को दिया जाए तो 24 विधानसभा सीटो के उपचुनावों में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा। अतः आपसे गुजारिश है की जल्द से जल्द स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करवाकर शिक्षको को इसका लाभ दिए जाने की महती कृपा करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat